Posts

Showing posts from May, 2024

What is Website, Domain & Hosting ??

Image
वेबसाइट क्या होती है ?  Internet पर किसी भी Business का जो digital version होता है, जिनके through हम जो online services लेते हैं, Internet की उस सुविधा को, उस online version को Website बोलते हैं। डोमेन क्या होता है ? जैसे किसी कंपनी का अपना एक नाम होता है, किसी दुकान का अपना एक नाम होता है, ठीक उसी प्रकार Internet की दुनिया में website का भी अपना एक नाम होता है और उसी नाम को  Domain बोलते हैं। यानी वेबसाइट के नाम को ही Domain कहते हैं।  होस्टिंग क्या होती है ?  चाहे दुकान हो, चाहे गोदाम हो, चाहे कोई कंपनी हो या फिर कोई फैक्ट्री, सबका अपना एक स्टोरेज होता है, यानी अपनी एक जगह होती है। जिसमें माल रखा जाता है, सामान रखा जाता है।  तो  जाहिर सी बात है, Internet पे भी Website का अपना एक Storage होता है, अपनी एक जगह होती है और इंटरनेट की लैंग्वेज में इस स्टोरेज को, इस जगह को Hosting बोलते हैं। जहां website owner यानी website का मालिक अपने business के according data put करता है, रखता है। ये data Text हो सकते हैं, Images हो सकती हैं, Video हो सकते हैं। तो कुलमि...