What is Website, Domain & Hosting ??

वेबसाइट क्या होती है ? 

Internet पर किसी भी Business का जो digital version होता है, जिनके through हम जो online services लेते हैं, Internet की उस सुविधा को, उस online version को Website बोलते हैं।

डोमेन क्या होता है ?

जैसे किसी कंपनी का अपना एक नाम होता है, किसी दुकान का अपना एक नाम होता है, ठीक उसी प्रकार Internet की दुनिया में website का भी अपना एक नाम होता है और उसी नाम को Domain बोलते हैं। यानी वेबसाइट के नाम को ही Domain कहते हैं। 

होस्टिंग क्या होती है ? 

चाहे दुकान हो, चाहे गोदाम हो, चाहे कोई कंपनी हो या फिर कोई फैक्ट्री, सबका अपना एक स्टोरेज होता है, यानी अपनी एक जगह होती है। जिसमें माल रखा जाता है, सामान रखा जाता है। 

तो जाहिर सी बात है, Internet पे भी Website का अपना एक Storage होता है, अपनी एक जगह होती है और इंटरनेट की लैंग्वेज में इस स्टोरेज को, इस जगह को Hosting बोलते हैं।

जहां website owner यानी website का मालिक अपने business के according data put करता है, रखता है। ये data Text हो सकते हैं, Images हो सकती हैं, Video हो सकते हैं। तो कुलमिलाकर Internet पर इन सबको रखने  लिए के लिए जो जगह चाहिए होती है, को स्टोरेज चाहिए होता है, उसी को Hosting बोलते हैं। 

लोग website क्यों बनवाते हैं ? 

ताकि अपने business को expand कर सके। अपने Products को, अपनी Services को, अपने knowledge को Digitaly उन लोगों तक पहुंचाया जा सके जिन तक Physicaly पहुंचने में काफ़ी टाइम और पैसा लगता हो।

कुलमिलाकर All over the world कहीं भी अपना business expand करने के लिए, अनलिमिटेड customers तक पहुंचने के लिए लोग website बनवाते हैं। 

Website क्यों ज़रूरी है ? 

आज के टाइम में किसी भी बिजनस या कंपनी की डिजिटल पहचान बनाने के लिए एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है ।क्योंकि केवल फिजिकल स्टोर खोलने से तो केवल लिमिटेड कस्टमर्स, केवल लोकल कस्टमर्स ही हम तक पहुंच पाते हैं।

लेकिन अगर इसी स्टोर को वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट पर Online Run किया जाए, तो अपने प्रोडक्ट्स को, अपनी सेवाओं को, अपने नॉलेज को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इसलिए website ज़रूरी ही नहीं, बल्कि बहुत जरूरी है। 

Comments

Popular posts from this blog

How to create a free website step by step ?

WordPress vs Blogger